
पूर्व के कई वर्षों से समस्त विप्र समाज की एकजुटता के लिए अनेक सफल प्रयास एवं प्रयोग किए गये हैं | आपको यह जान कर हर्ष होगा की विप्र बंधु श्रीमती विनीता पारीक एवं श्री विनोद पारीक द्वारा अनेक वर्षों की मेहनत एवं शोध के बाद संपूर्ण विप्र समाज के उपयोग हेतु एक बहुउपयोगी डिजिटल प्रणाली का सृजन किया गया है |
viprabandhu.com की उन्नत प्रणाली के माध्यम से हम समस्त ब्राह्मण जनों के आपसी रिश्तों को सरलता से प्रकट करने की कोशिश एवं संपूर्ण वंशावली को डिजिटल रूप में दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं | इस वेबसाइट पर दर्ज की गयी सभी सूचनाओं को प्रामाणिक स्रोतों से एकत्रित किया जा रहा है एवं प्रकाशन पूर्व, समुचित स्तर पर जाँचा जाता है |
समय की मांग अनुसार, संपूर्ण ब्राह्मण समाज को डिजीटल करने हेतु विप्र बंधु परियोजना के तहत सभी ब्राह्मण जातियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है
प्रत्येक ब्राह्मण समाज की एक वेबसाइट का भी सृजन किया जा रहा है
आपसी रिश्तों को सरलता से प्रकट करने की कोशिश एवं संपूर्ण वंशावली को डिजिटल रूप में दर्ज करने का प्रयास
विप्र बंधु परियोजना के माध्यम से समस्त " ब्राह्मण " जातीय संगठन, नि:शुल्क अपनी वेबसाइट बना सकते हैं
समस्त " विप्र " बंधु उनके द्वारा स्ँचालित व्यापार की वेबसाइट बहुत ही कम शुल्क पर बना पाएँगे
1STof it's kind in entire Hindu Samaj..
इस बहु आयामी डिजिटल परियोजना के अनेकों फ़ायदों में से कुछ निम्नलिखित हैं
आप यहाँ विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
किसी भी विप्र जन के बारे में जानकारी को खोज सकते हैं और उनसे संपर्क कर सकते हैं
आज के डिजिटल युग मे यह डिजिटल प्रणाली वंश, रिश्तों एवं इतिहास को संजोने का एक उत्तम उपाय है
इस वेबसाइट के माध्यम से समस्त ब्राह्मण जातीय संगठन अपनी वर्तमान एवं भुतपुर्व कार्यकारिणी की जानकारी, कार्यकारिणी की उपलब्धियां आदि को प्रकाशित कर सकते हैं |
इस वेबसाइट के माध्यम से समस्त ब्राह्मण जातीय संगठन, अपनी सुविधा अनुसार संगठन की जानकारी, रोजमर्रा की सूचनाओं एवं समाचार को प्रकाशित कर सकते हैं
इस वेबसाइट के माध्यम से समस्त ब्राह्मण जातीय संगठन सदस्यों की जानकारी (नाम, पता, मोबाइल आदि) को प्रकाशित कर सकते हैं
५ समाज की वेबसाईट तैयार है एवं २ समाज की प्रक्रिया जारी है, सभी विप्र जातीय संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन है की आपके समाज का डेटा एकत्रित करने में मदद के लिये एवं परियोजना के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिये अभी 98281 36130 पर सम्पर्क करें ।
विप्र बंधु परियोजना समाज की सभी इकाइयों, हमारे संगठन, स्व जातीय बन्धु, उनके द्वारा स्ँचालित व्यापार इत्यादि, को एक मंच पर लाने का एक प्रगतिशील प्रयास है | आपसे निवदन है की इस भागीरथी प्रयास को सफल करने के लिए आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करावें |